Happy Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर भेजें ये बधाई संदेश, व्हाट्सएप स्टेटस, शायरी और फोटो

happy raksha bandhan 2020: रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 3 अगस्त (सोमवार) को मनाया जा रहा है। ये पवित्र त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस बार का रक्षाबंधन कई मायनों में खास है। दरअसल इस बार सावन का समापन सोमवाल को हो रहा है। ऐसा बहुत कम ही होता है जब सावन की शुरुआत भी सोमवार से हो और इसका समापन भी इस शुभ दिन हो। रक्षाबंधन का त्योहा सावन महीने के ही आखिरी दिन या पूर्णिमा को मनाया जाता है। 

इस दिन बहन अपने भाई को रक्षासूत्र बांधती है और और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई इसके बदले अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन के त्योहार को ही राखी, कजली, कजलियां आदि नामों से जाना जाता है। इस मौके पर आप भी फेसबुक, वॉट्सएप स्टेटस, मैसेज और एफबी मैसेंजर के जरिए अपने दोस्तों को शुभकमना संदेश भेज सकते हैं। हमभी आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामना मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों को शेयर कर सकते हैँ और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Happy Raksha Bandhan 2020 wishes, images and quotes in hindi


1. साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया ये राखी का त्यौहार!!
Happy raksha bandhan 2020

2. रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी को रक्षाबंधन की बधाई…!!

Happy Raksha Bandhan wishes, quotes in hindi and whatsapp status images


3. बहन का प्यार कभी भी कम नहीं होता
वो चाहे गूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha bandhan 2020

4. चंदन का टीका औ रेशम का धागा,
सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!'


5. रक्षाबंधन पर राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
शुभ हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha bandhan 2020



6. इस रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस दुआ यही है
हर पल हंसती, खिलखिलाती रहे बहना मेरी
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

Happy Raksha Bandhan 2020 whatsapp status images, shayari, quotes  in hindi


7. आज का दिन खास है
मेरी बहन के लिए कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून के खातिर ओ मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे ही आसपास है।


 
8. राखी की कीमत तुम क्या जानों, जिनकी बहन नहीं है उनसे पूछो यारो।


9. बचपन की वो शरारतें, वो झूलों और बागों में खेलना
वो पापा का कई बार डांटना, वो मां का प्यार
एक चीज आपको पता है जो इन सब में सबसे खास है
वो है मेरी बहन का प्यार
हैप्‍पी रक्षाबंधन 2020

Happy Raksha Bandhan 2020 best wishes, shayari, quotes in hindi


10. किसी के भी जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहन नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
Happy Raksha bandhan 2020

Comments