CSBC Bihar Police Constable Result 2020: सुनो..सुनो..सुनो..बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम आ गये हैं

ये बच सूचना के लिए हैं। कोरोना संकट और बेरोजगारी के इस दौर में कहीं तो किसी को नौकरी मिलने की उम्मीद जगी है। इसलिए बताना जरूरी है। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से  सिपाही भर्ती के लिए इसी साल हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। ये परीक्षा 11880 पदों के लिए की गई थी  और नतीजे 58264 अभ्यर्थियों के जारी किए गए हैं। जाहिर है अगले चरण में कुछ और छंटनी होगी।

CSBC Bihar Police Constable Result 2020: अगले चरण की तैयारी

केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक लिखित परीक्षा के परिणाम में 58264 के नाम हैं। ये लिखित परीक्षा इस साल 12 जनवरी और आठ मार्च को आयोजित हुई थी। अब इन अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। बताया जा रहा है कि शारीरिक परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। वैसे बता दें कि 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। इसके मायने ये हुए एक पद पर करीब 110 लोगों की दावेदारी थी।  

आप अपना रिजल्ट इस लिंक (यहां देखिए अपना रिजल्ट) पर देख सकते हैं। ये आपको  CSBC की वेबसाइट पर ले जाएगा। वैसे पूरा नतीजा आप पीडीएफ फॉर्मेंट में यहां देखें।

शारीरिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होनी है। इसमें मुख्य तौर पर तीन स्पर्धाएं (ऊंची कूद, दौड़ और गोला फेंक) हैं। इसमें प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। फाइनल मेरिट लिस्ट में लिखित परीक्षा के प्राप्त अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। मौजूदा परीक्षाफल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in के Bihar Police Tab पर उपलब्ध है।



वैसे इस परीक्षा के नतीजे पहले ही आने थे लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई है। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से ही कॉपियों की जांच के काम में विलंब हुआ। वैसे लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इसके लिए पटना के गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम की बुकिंग भी 15 अप्रैल से की गई थी। हालांकि ये सारी योजना कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण धरी की धरी रह गई।

Comments